*राजपूतों का होता पतन*
*राजपूतों की क्षीण होती शक्ति का सबसे बड़ा कारण है कि राजपूत नेता एवं हम सभी लोग सिर्फ़ अपनी बड़ाई { प्रशंसा } सुनना चाहते हैं, दूसरों के ख्याति नाम सुनते ही जल जाते हैं। क्षत्रिय समाज के अधिकतर लोगों का स्वाभिमान धीरे - धीरे अभिमान और अभिमान अहम् या अहंकार में बदल जाता है।*
राजपूतों के पतन का असली कारण आपसी लड़ाई और एक दूसरे को आगे न बढ़ानेदेने की प्रवृत्ति है। दूसरा कारण है समाज का एक सर्वमान्य नेता का न होना।
*अतः वक्त के साथ क्षत्रिय समाज स्वयं की समीक्षा कर अपने अंदर मौजूद अच्छाई और बुराई में से बुराई का तिरस्कार कर अहम् का त्याग करते हुए हर कोई एक दूसरे का पीठ पीछे सम्मान के साथ नाम ले। मेरा दावा है कि वर्तमान वक्त में इससे पूरे देश में शक्तिशाली क्षत्रिय समाज बनेगा। एकता रूपी शक्ति से हर क्षेत्र में स्थापित होकर क्षत्रिय झंडा लहराएगा।*